![शिवसेना: कश्मीरी पंडितों के मताधिकार के बारे में क्या?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0b7396987c93bfd738b3b06318f9b58b.jpg)
शिवसेना: कश्मीरी पंडितों के मताधिकार के बारे में क्या?
मुसलमानों का मताधिकार छीनने की मांग पर राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया झेलने वाली शिवसेना ने मंगवार को पूछा कि जिस तरह की प्रतिक्रियाएं हो रही हैं, उसी तरह कश्मीरी पंडितों के मताधिकार का मुद्दा क्यों नहीं उठाया जा रहा है।