![बांग्लादेश में वरिष्ठ संपादक के उत्पीड़न पर एडीटर्स गिल्ड ने जताई चिंता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5d04c35886fede99f4175bd1ba36daa1.jpg)
बांग्लादेश में वरिष्ठ संपादक के उत्पीड़न पर एडीटर्स गिल्ड ने जताई चिंता
बांग्लादेश के डेली स्टार समाचार पत्र के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार महफूज अनम पर देशद्रोह और मानहानि के कई मामले दर्ज कर उनका उत्पीड़न किए जाने पर एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने गहरी चिंता जताई है और इसे प्रेस की आजादी पर हमला बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।