![हसीना के साथ उठाएंगे तीस्ता का मुद्दा: ममता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e2f7327875e25a23f221ac39e937c470.jpg)
हसीना के साथ उठाएंगे तीस्ता का मुद्दा: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने भूमि विवाद समझौते के संबंध में समस्याओं को सुलझा लिया है और बांग्लादेश को तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर भी उन पर भरोसा करना चाहिए।