![भारंगमः कायम रहा ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ जलवा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d30635b8029edb3dc903a6d76e891977.jpg)
भारंगमः कायम रहा ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ जलवा
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव में कल एक बार फिर सूरज का सातवां घोड़ा का जलवा दिखा। मंचित पांच नाटकों में से इला गुरहैशा का लाइव वेबकास्ट किया गया, जिसका भारंगम से दूर देश-विदेश के नाट्य प्रेमियों, कलाकारों, समीक्षकों ने भी भरपूर आनंद लिया।