![अपने नए शो पर पीएम मोदी को बुलाना चाहते हैं कपिल शर्मा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bbd86281885c36f20a9440293f901dd4.jpg)
अपने नए शो पर पीएम मोदी को बुलाना चाहते हैं कपिल शर्मा
अपने मशहूर टीवी शो में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की दिग्गज हस्तियों को बुला चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा अब नेताओं को अपने शो पर मेहमान के तौर पर बुलाना चाहते हैं। इसी क्रम में उनकी एक बड़ी इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो पर बुलाने की है क्योंकि कपिल को उनकी कहानी प्रेरणादायी लगती है।