![4.3 फीसदी चिकित्सा संस्थान में 40.3 फीसदी शोध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/080daf86aac293e1e08e2c0cc3259e3c.jpg)
4.3 फीसदी चिकित्सा संस्थान में 40.3 फीसदी शोध
सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि भारतीय चिकित्सा संस्थानों में कुल मिलाकर शोध की हालत खराब है और वर्ष 2005 से 2014 के बीच सैकड़ों मेडिकल चिकित्सा संस्थानों ने एक भी शोध पत्र प्रकाशित नहीं किया।