![पाक उच्चायुक्त तलब, उल्टे भारत पर किया पलटवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0d8837c9cb5f9aaca519224a24272d29.jpg)
पाक उच्चायुक्त तलब, उल्टे भारत पर किया पलटवार
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के मुद्दे पर आज विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। लेकिन बासित ने उल्टे सीजफायर उल्लंघन के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।