![मध्य प्रदेश में 6 सेज परियोजनाएं निरस्त](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5473141be3799192b467a536d22ca3fe.jpg)
मध्य प्रदेश में 6 सेज परियोजनाएं निरस्त
निर्यात बाजार में लगातार सुस्ती और कुछ कर प्रावधानों के चलते विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) योजना में निवेशकों की घटी रचि के बीच सरकार ने मध्य प्रदेश में छह सेज परियोजनाओं की स्थापना के लिए दी गई मंजूरी निरस्त कर दी है।