![फिर टूटा जनता परिवार, सपा अकेले लड़ेगी बिहार चुनाव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dab0ca7733b24f546ce31273a75de328.jpg)
फिर टूटा जनता परिवार, सपा अकेले लड़ेगी बिहार चुनाव
जनता परिवार को एकजुट करने की मुहिम बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही खत्म हो गई। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड से नाता तोड़ते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने इसकी घोषणा भी कर दी।