![मायावती का ऐलान, जीएसटी बिल का समर्थन करेगी बसपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/985ce8ae672515e2f8002382c7586177.jpg)
मायावती का ऐलान, जीएसटी बिल का समर्थन करेगी बसपा
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण विधेयक पास कराने की दिशा में कामयाबी मिलती दिख रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी जीएसटी विधेयक का समर्थन करेगी।