![दलितों पर राजनीति का नया अध्याय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/694fd7d5207d20a3e12ca7474fadbf66.jpg)
दलितों पर राजनीति का नया अध्याय
उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभाओं के चुनाव अभियान से छः महीने पहले दलितों पर राजनीति का नया अध्याय शुरू हो गया है। यदि राजनीति के रणनीतिकारों पर विश्वास किया जाए, तो यह खतरनाक संभावना भी सामने आती है कि भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा नेत्री सुश्री मायावती के विरुद्ध अभद्र एवं गैरकानूनी टिप्पणी कर जातिगत टकराव बढ़ाकर राजनीतिक चूल्हा गर्म करने की कोशिश की है।