![कमी नहीं, किसानों की आत्महत्या होनी ही नहीं चाहिएः अदालत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2903705ed482e85f47b8dbfce5f970fe.jpg)
कमी नहीं, किसानों की आत्महत्या होनी ही नहीं चाहिएः अदालत
देश में किसानों की आत्महत्या के मामलों में व्यापक कमी आने संबंधी केंद्र सरकार के दावों से उच्चतम न्यायालय आज संतुष्ट नहीं हुआ और उसने कहा कि एक भी ऐसा मामला नहीं होना चाहिए। साथ ही न्यायालय ने आठ साल पुरानी कृषि नीति पर फिर से गौर करने के बारे में केंद्र से जवाब मांगा है।