![लालू बयान देने पर गंभीर नहींं, नहीं किया उनके ट्वीट को लाइक : पासवान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/377c6cb46cf831f6d3729bf913717f61.jpg)
लालू बयान देने पर गंभीर नहींं, नहीं किया उनके ट्वीट को लाइक : पासवान
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्राी रामविलास पासवान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के उस दावे को गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोजपा सुप्रीमो ने बिहार के विकास से संबंधित उनके ट्वीट को लाइक किया है। लालू ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार की विकास दर :15.6 प्रतिशत: भाजपा शासित विकसित प्रदेशों से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा था कि पासवान ने उनके ट्वीट को लाइक किया है।