गोरखपुर घटना पर भाजपा अध्यक्ष का बयान आया है। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को ''भव्य'' तरीके से मनाया जाए।
अपनी बेसुरी आवाज और रैप से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली 'ढिंचैक पूजा' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। वो ये कि 'ढिंचैक पूजा' के यूट्यूब पेज से एक गाने को छोड़कर उनके सारे गाने गायब हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद भी यहां अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। आए दिन प्रदेश में एक के बाद एक कई वारदातें सामने आ रही हैं। सहारनपुर हिंसा और जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर हुई लूट जैसी वारदात के बाद सीतापुर से डबल मर्डर की घटना सामने आई है।
24 मई की रात जेवर बुलंदशहर हाईवे पर हुई लूटपाट, हत्या और गैंगरेप के मामले में यूपी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता के बयान के आधार पर इन चार लोगों से पूछताछ चल रही है। वहीं इस दर्दनाक घटना को विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश सरकार के माथे का कलंक बताया है।
कभी इसे कांग्रेसी कल्चर कहकर भाजपा इस बात का मजाक उड़ाती थी कि कांग्रेस में गांधी परिवार के सामने बाकी सारे नेता बौने हो गए हैं और इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक दूसरे किसी कांग्रेसी नेता की अपनी कोई हैसियत नहीं रह गई है मगर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक बात तो साफ हो गई है भाजपा अब पूरी तरह कांग्रेस जैसी ही हो गई है।