यूपी में एमएलसी चुनाव में भाजपा ने तीन सीटें जीती
भाजपा ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधान परिषद सीटें जीत ली है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 11 फरवरी को यहां की जनता ने संकेत दिया है कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने बता दिया है कि उत्तर प्रदेश में आंधी कितनी तेज है. यूपी चुनावी मैदान में जो हैं वो तो परेशान होंगे ही, लेकिन उनके कुछ लोग जो दिल्ली में बैठे हैं वो इससे ज्यादा परेशान होंगे।