पत्नी का दिल जीतने के लिए समझौता करने की सलाह देना भी किसी को चैंपियन बना सकता है। ऐसा हुआ है भारतीय मूल के 43 वर्षीय सिंगापुरवासी मनोज वासुदेवन के साथ। उन्होंने कनाडा में आयोजित प्रतिष्ठित इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप में इसी विषय पर अपनी बात रखी और चैंपियन बने।
सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल इस बार दो भारतीयों के बीच होगा। भारत के किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने शनिवार को सेमीफाइनल में आसान जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। संभवत: यह पहला मौका है जब दो भारतीय खिलाड़ी सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खिताब के लिये एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।