गुजरात में कांग्रेस के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता के ताैर पर इस्तीफा दे दिया है। लेकिन साफ तौर पर कहा है कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे।
गुजरात के कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि भाजपा में उनके शामिल होने की खबर गलत है। उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि वह अब भी कांग्रेस में सक्रिय हैं।
गोवा के पणजी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकलिनकर ने आज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इससे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए इस सीट से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। कुलकलिनकर ने विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को अपना इस्तीफा सौंपा।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किया कि राहुल क्या उनकी सहमति से बचकानी हरकत कर रहे हैं ?