!['पाकिस्तान को साधने के काम आएगा ईरान'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9ec484d264c1be5793ea53caa7f994bb.jpg)
'पाकिस्तान को साधने के काम आएगा ईरान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईरान दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। इस यात्रा को अतिमहत्वपूर्ण यात्रा के मद्देनजर देखा जाना चाहिए। इस दौरान उद्योग, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी कई संभावनाओं पर विचार और समझौते होने की उम्मीद है। ये समझौते भारत और ईरान को और करीब लाएंगे।