![फूड एंड बेवरेज को बढ़ा़वा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रर्दशनी मुंबई में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69eb3bcd4183e2b3dadf438361e30e98.jpg)
फूड एंड बेवरेज को बढ़ा़वा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रर्दशनी मुंबई में
पेय एवं तरल खाद्य पदार्थ उद्योग तथा पैकेजिंग (फूड एंड बेवरेज) को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में हो रहा है। आगाामी 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में 8 देशों के 280 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।