सोशल मीडिया में पीएम की यात्राओं पर चुटकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड की यात्रा पर हैं। उसके बाद उनका अमेरिका की आई टी उद्योग भूमि सिलिकन वैली में भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री की बार-बार विदेश यात्राओं पर देशवासी टि्वटर पर हैशटैग #modiforeignjunkets के जरिये छीटाकंशी कर रहे हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री के अमेरिका और सिलिकन वैली जाने को भी कुछ तबकों में आड़े हाथों लिया जा रहा है। अमेरिका में रह रहे गुजराती मूल के पटेल उनके खिलाफ सड़कों पर उतरने को तैयार हैं तो अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ा रहे विद्वानों ने भी मोदी को वहां बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।