![बांग्लादेश ने हासिल किया रिकार्ड लक्ष्य](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/487af19ea324ddd05d447aaaa8af4207.jpg)
बांग्लादेश ने हासिल किया रिकार्ड लक्ष्य
तमीम इकबाल की अगुवाई में शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से बांग्लादेश ने पेशेवर क्रिकेट का शानदार नमूना पेश करके यहां काइल कोएटजर की बड़ी शतकीय पारी पर पानी फेरा और स्काटलैंड को छह विकेट से हराकर आईसीसी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।