![मोदी को अच्छे सलाहाकारों की जरूरत: सीएनआर राव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/91ecac958d4e9e1b9dccb657e1b89b01.jpg)
मोदी को अच्छे सलाहाकारों की जरूरत: सीएनआर राव
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सीएनआर राव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विजन को हकीकत में बदलने के लिए सही वैज्ञानिक सलाह की जरूरत है तथा उन्हें अब मिशन आधारित परियोजनाओं की शुरूआत करनी चाहिए।