![मूर्ख दिवस - कॉमेडी नाईट्स की दादी ने जमाया रंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/05bb0c53ef37524732a0853ed3e8c570.jpg)
मूर्ख दिवस - कॉमेडी नाईट्स की दादी ने जमाया रंग
अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस के मौके पर उज्जैन के कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी रंगमंच पर 45 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इसमें टीवी के जाने-माने हास्य अभिनेता अली असगर ने शिरकत की। इन्होंने दादी की वेशभूषा में मंच से दर्शकों को खूब हंसाया।