![सुषमा के क्षेत्र में किसान ने की खुदकुशी, सरकारी सिस्टम को बताया दोषी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ca95d5f65fa24650e3745260ce44b98f.jpg)
सुषमा के क्षेत्र में किसान ने की खुदकुशी, सरकारी सिस्टम को बताया दोषी
विदिशा में किसान राजू सिंह रघुवंशी ने मरने से पहले सुसाइड नोट में सरकार के अपाहिज सिस्टम को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि सरकारी सिस्टम ने उसे मरने को मजबूर कर दिया।