ठाणे में अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की नृशंस हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले हसनैन वारेकर ने अपने रिश्तेदारों से भारी कर्ज ले रखा था और ऐसी आशंका है कि उसने अपनी एक बहन के साथ यौन दुर्व्यवहार भी किया था जो मानसिक रूप से कमजोर थी।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट एक युवक हसनैन अनवर ने अपने परिवार के इन सभी लोगों की हत्या की और बाद में स्वयं भी खुदकुशी कर ली।