कैरानाः पूरा विवाद चुनाव के लिए
उत्तर प्रदेश के क़ैराना क़स्बे से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा राज्य की राजनीति को गर्माए हुए है। एक ओर पाँच सदस्यीय वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के एक दल ने क़स्बे का दौरा कर इसे भाजपा का राजनीतिक प्रपंच क़रार दे दिया है वहीं इस मुद्दे को भुनाने को भाजपा विधायक संगीत सोम ने शुक्रवार को बक़ायदा निर्भय यात्रा ही शुरू कर दी।