बुरहान वानी की तारीफ कर शरीफ ने खुद को दोषी ठहरा दिया है : भारत
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में हिज्बुल के आतंकवादी बुरहान वानी की प्रशंसा करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्राी नवाज शरीफ को फटकार लगाते हुये भारत ने कहा है कि एक आतंकवादी की इस मंच पर सराहना करके पाकिस्तान के नेता ने खुद को दोषी ठहरा दिया है। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा जैसे एक मंच पर एक राष्ट्र के नेता द्वारा स्वप्रचारित आतंकवादी की सराहना करना चौंकाने वाली घटना है।