![तालिबान ने गिराया पाक का हेलिकॉप्टर, दो राजदूतों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0e5d9ee1c6420a14bafdf4d10fecce9e.jpg)
तालिबान ने गिराया पाक का हेलिकॉप्टर, दो राजदूतों की मौत
उत्तरी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में नार्वे और फिलीपींस के राजदूतों के अलावा मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां भी शामिल थीं। पाकिस्तानी तालिबान का दावा है कि इस हेलिकॉप्टर को गिराने के लिए उसने एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल का इस्तेमाल किया था।