![उप्र-उत्तराखंड में भाजपा शानदार जीत की ओर, पंजाब में कांग्रेस आगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7001752826c3abad8a665530a9b996b2.jpg)
उप्र-उत्तराखंड में भाजपा शानदार जीत की ओर, पंजाब में कांग्रेस आगे
राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा शानदार जीत का इतिहास रचने जा रही है और साथ ही उत्तराखंड में भी उसकी सरकार बनना तय हो गया है। उधर पंजाब में सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस प्रदेश में वापसी करती दिख रही है जबकि गोवा और मणिपुर में दोनों बड़े दलों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।