![मोदी कर रहे हैं किसानों का अपमानः राहुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/15f90f28fc335c1761ec98642d659235.jpg)
मोदी कर रहे हैं किसानों का अपमानः राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तमिलनाडु के सूखा प्रभावित किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों से उनकी राहत पैकेज की मांग पर बात नहीं करके उनका असम्मान किया जा रहा है।