 
 
                                    अब नोएडा में लगा बजरंग दल का शिविर, शाह बोले गलत हो तो करो कार्रवाई
										    यूपी में अयोध्या के बाद बजरंग दल ने अब नोएडा  में राष्ट्र रक्षा के नाम पर ट्रेनिंग कैंप लगाया है। शिविर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एयरगन और तलवार के साथ लाठी भांजने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पिछले दिनों अयोध्या में ऐसे ही आयोजन पर देश के राजनीतिक गलियारों में हंगामा हुआ था।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    