![साई एथलीटों की हालत स्थिर, मेडिकल बोर्ड का गठन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fafad773f9c85b0df390696f0ae2013b.jpg)
साई एथलीटों की हालत स्थिर, मेडिकल बोर्ड का गठन
केरल में साइ सेंटर पर सीनियरों द्वारा कथित प्रताड़ना दिए जाने के कारण आत्महत्या के प्रयास में बची तीन युवा महिला खिलाड़ियों की हालत अब स्थिर है जबकि खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है।