यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। सभी छात्र results.nic.in या results.gov.in पर भी रिजल्ट्स से जुड़े सभी अपडेट्स देख सकते हैं। इस बार 12वीं में 82.62% स्टू डेंट्स और 10वीं में 81.6% स्टू डेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में फतेहपुर की तेस्जवी ने टॉप किया है।
सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया है। एमेटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल 99.6 प्रतिशत अंक के साथ इस बार की टॉपर बनी है। रिजल्ट आ जाने से छात्रों में बेहद खुशी है।