![अब एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास में नहीं परोसा जाएगा नॉन-वेज खाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9387d3d7aa10b9b11add51a4cc275da6.jpg)
अब एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास में नहीं परोसा जाएगा नॉन-वेज खाना
एयर इंडिया ने आज इकोनॉमी क्लास में ट्रेवेल करने वालों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत एयर इंडिया ने अपने सभी घरेलू रूट्स पर इकोनॉमी-क्लाएस के यात्रियों के लिए खाने में नॉन-वेज परोसना बंद कर दिया है।