सुप्रीम कोर्ट ने आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित की। कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को मामले में लिखित में अपनी बात रखने को कहा। न्याय मूर्ति पिनाकी चंद्र बोस और न्यायमूर्ति एफ नरीमन की पीठ ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई अब छह अप्रैल को करेंगे। इस बीच सभी संबंधित पक्ष इस मामले में अपना लिखित हलफनामा पेश करेंगे।
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने दावा किया कि राम मंदिर निर्माण का निर्णय एक सप्ताह में लिया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए क्या विहिप राम मंदिर मामले में कदम उठाएगी, तोगडि़या ने कहा, करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने डाउन सिंडोम से पीड़ित अपने 26 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति मांगने वाली एक महिला की याचिका आज यह कहते हुए नामंजूर कर दी कि हमारे हाथों में एक जिंदगी है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक फीसदी की बढ़त के साथ 27215 के स्तर पर जबकि नेैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंकों की बढ़त के साथ 8420 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 82.84 अंक बढ़कर बंद हुआ था
सर्वोच्च न्यायालय ने आज केंद्र को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के लिए एक सप्ताह के भीतर महानिदेशक नियुक्त करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने केंद्र से इस मानवाधिकार संस्था के सदस्यों को भी चार सप्ताह के भीतर नियुक्त करने के लिए कहा।