![मलेशिया में महिला आग से झुलसी, पेट्रोल पंप पर माेबाइल फोन का इस्तेमाल न करें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e47f620c58544120a1351fb97cea1d5a.jpg)
मलेशिया में महिला आग से झुलसी, पेट्रोल पंप पर माेबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
मलेशिया की एक महिला ने पेट्रोल पंप पर जब अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया तो वहां आग लग गई, जिससे वह 60 फीसदी तक झुलस गई। यह घटना संकेत दे रही है कि पेट्रोल पंप में मोबाइल फोन का इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है।