 
 
                                    ये एप देगा आपके डायलॉग को स्टार की आवाज
										     मेगा स्टार अमिताभ बच्चन या किंग खान शाहरूख खान या बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आपके डायलॉग बोलें तो कैसे लगेगा? जरूर मजा आएगा। आपकी यह तमन्ना मोबाइल एप येडब (yedub) पूरी करेगा। येडब पहला ऐसा एप है, जहां स्टार यूजर के डायलॉग को अपनी आवाज देते हैं।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    