![15 अगस्त को भारत-चीन सैनिकों के बीच छिटपुट झड़प की खबरों से चीन का इनकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/784270e7f40bbce57098ebad4b36f089.jpg)
15 अगस्त को भारत-चीन सैनिकों के बीच छिटपुट झड़प की खबरों से चीन का इनकार
मंगलवार को लद्दाख की पानगोंग झील के किनारे चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि चीनी सैनिक यहां से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। घटना पानगोंग झील के फिंगर-6 के पास सुबह करीब 7.30 बजे हुई।