![ममता के 17 मंत्री नए : शपथ ग्रहण में यूपी, दिल्ली, बिहार के सीएम पहुंचे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/acef62ebf497546c759b606bfaf94dd0.jpg)
ममता के 17 मंत्री नए : शपथ ग्रहण में यूपी, दिल्ली, बिहार के सीएम पहुंचे
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की कमान दोबारा संभाल ली है। शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ पार्टी के 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं। ममता बनर्जी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शपथ दिलाई।