![एक हिंदू शादी जिसमें न कन्यादान न पुरुष पंडित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5d79a79d765f24052537a86942fcb049.jpg)
एक हिंदू शादी जिसमें न कन्यादान न पुरुष पंडित
अशय और शिवदा की शादी थोड़ी अलग थी। शादी में रीति-रिवाज सब हुए लेकिन पुरुष पंडित की जगह सारे संस्कार महिला पंडित ने कराए। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे के बेटे और भाजपा के फॉरेन अफेयर्स कोश के विजय चौथवाले की भतीजी नागपुर में परिणय सूत्र में बंधे।