अफीम उत्पादक मालवांचल के क्षेत्र में किसानों को अपनी अफीम की फसल को जहां पहले चोर, लुटेरों और तस्कारों से बचाना पड़ता था, वहीं अब तोते भी किसानों के लिये एक चुनौती बने हुए हैं। इस क्षेत्र के तोते अफीम के नशेड़ी होकर खेतों में अफीम के डोडों को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती मोदी मध्यप्रदेश के नलखेड़ा के प्रसिद्ध बगुलामुखी मंदिर पहुंची। उनके साथ उनके पति हंसमुखलाल मोदी और उनकी लड़की भी थी। वहां उन्होंने पूजा की। इसके बाद वह महेश्वर रवाना हो गईं।