विश्वविद्यालय से चीनी मिट्टी कला में स्नातक करने के साथ ही जापान के 96 वर्षीय एक व्यक्ति विश्व के सबसे अधिक उम्र में स्नातक करने वाले व्यक्ति बन गये हैं।
गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के घर से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को फोन किये जाने संबंधी काॅल रिकार्ड हासिल करने का दावा करने वाले गुजरात के एक हैकर ने सीबीई जांच की मांग की है जबकि विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा नेता की बर्खास्तगी की मांग की। मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधी मंडल ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलकर हाल के आरोपों पर खडसे की बर्खास्तगी की मांग की।
भारतीय क्रिकेट की धुरी बन चुके विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और रिकार्ड को तोड़ दिया है। आईपीएल में बतौर कैप्टन दो बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अभी तक सचिन के नाम था। जिसे विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी से चकनाचूर कर दिया है।
विश्व ट्वेंटी20 में अभी तक अपनी शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंगलवार को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए जबकि भारत टीम सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
भारतीय स्पिनरों ने लंच के बाद पांच विकेट लेकर चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन फैसला भारत के पक्ष में करके ही दम लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम धीमी गति से आगे बढ़ते हुए 143 रन पर सिमट गई जबकि चाय तक उसके पांच विकेट ही गिरे थे। शेष पांच विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए।
अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 334 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने रविंद्र जडेजा की फिरकी के जादू से दक्षिण अफ्रीका को 121 रन पर ढेर करके चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज यहां मैच पर अपना शिकंजा कस दिया।
विश्व के नंबर दो विकलांग बांह पहलवान (आर्म रेसलर) मनीष कुमार (36) केवल अपने दाएं हाथ से भोपाल के बड़े तालाब में खाली जहाज को खींचकर एक विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं। वह वर्ष 2006 और 2012 में क्रमश इंग्लैंड और ब्राजील में हुई विश्व बांह पहलवान (आर्म रेसलर) प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। मनीष, जिनके कमर के नीचे का हिस्सा पोलियो के कारण काम नहीं करता है, वर्ष 2012 में राष्ट्रीय स्पर्धा में विकलांग और सामान्य दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वह मध्यप्रदेश के कुश्ती समुदाय के सबसे बड़े सम्मान मध्यप्रदेश केसरी से भी वर्ष 2014 में नवाजे जा चुके हैं।
स्पिनरों की ऐशगाह बनी जामथा की पिच पर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जहां दक्षिण अफ्रीका को रिकार्ड न्यूनतम स्कोर 79 रन पर आउट किया वहीं मेजबान टीम भी दूसरी पारी में 173 रन पर पवेलियन लौट गई और विकेटों के पतझड़ के बीच आलम यह है कि अब तीसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी तीन दिन में मेहमान टीम को जीत के लिए 278 रन बनाने हैं जबकि उसके आठ ही विकेट बाकी हैं।
इशांत शर्मा श्रीलंका के विरुद्ध अंतिम टेस्ट में अपने कैरियर का 200वां विकेट हासिल कर भारत के कई दिग्गज गेंदबाजों की पंक्ति में आ गए हैं। इशांत ने ये उपलब्धी 65 मैचों में हासिल की है।
अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कुमार संगकारा भारतीयों की संयमित गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे लेकिन श्रीलंका ने गुरुवार को यहां दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 140 रन बनाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच को बराबरी पर बनाए रखा।