![सिद्धू बोले : भाजपा ने मोदी लहर में मुझे भी डुबोया, पंजाब से दूर रहने को कहा गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a06c698f749db0ac2f20554e6e9684f.jpg)
सिद्धू बोले : भाजपा ने मोदी लहर में मुझे भी डुबोया, पंजाब से दूर रहने को कहा गया
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा आलाकमान पर सोमवार को जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें पंजाब से दूर रहने को कहा था। जो मेरे लिए संभव नहीं था, सो मैंने पार्टी ही छोड़ दी। नवजोत ने कहा कि वह पंजाब से कभी अलग नहीं रह सकते। सिद्धू ने कहा कि मोदी लहर में विरोधियों के साथ मुझे भी डुबो दिया गया।