![ट्रंप विरोधियों में शामिल हुईं मिशेल, बोलीं दीवारे नहीं बनाता अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/47ac81f35e43779f6e03eb0ffd70e7d3.jpg)
ट्रंप विरोधियों में शामिल हुईं मिशेल, बोलीं दीवारे नहीं बनाता अमेरिका
अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी औपचारिक रूप से ट्रंप विरोधियों में शामिल हो गई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका आप्रवासियों को बाहर रखने के लिए दीवारें नहीं बनवाता है।