![मनोहर बने बीसीसीआई अध्यक्ष, क्रिकेट में लाएंगे लोकपाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d9ea3d19e947780059c64046f5f3cc48.jpg)
मनोहर बने बीसीसीआई अध्यक्ष, क्रिकेट में लाएंगे लोकपाल
वकील से प्रशासक बने शशांक मनोहर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसी के साथ बीसीसीआई में नए युग की शुरूआत हुई और एन श्रीनिवासन का इस धनाढ्य खेल संस्था पर से दबदबा समाप्त हो गया।