![उत्तर प्रदेश में विकास का 14 साल का वनवास खत्म करे जनता : मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b6f88e8513a6cc4398aa006788918555.jpg)
उत्तर प्रदेश में विकास का 14 साल का वनवास खत्म करे जनता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास पिछले 14 साल से वनवास भोग रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता को राहत दिलाने के लिये राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव एक जिम्मेदारी के तौर पर लड़ना होगा। मोदी ने एक बार फिर सबका साथ-सबका विकास का नारा बुलन्द करते हुए प्रदेश की जनता का आहवान किया कि वह जात-पात और अपने-पराये की भावना से उपर उठकर विकास के लिये भाजपा को वोट दे।