![विश्व कपः पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को हराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b501e978a025b1e6549ce20f54a63dc8.jpg)
विश्व कपः पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को हराया
वर्षा से बाधित मैच में पाकिस्तान ने आज दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से हरा दिया। बारिश के बारण 47 ओवरों तक सिमटे मैच में महज 232 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम मात्र साढ़े 33 ओवरों में 202 रन बनाकर ढेर हो गई।