![विश्व कपः भारत ने यूएई को क्रिकेट का ककहरा सिखाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/edfce44a94efcd55488cd91556d44f63.jpg)
विश्व कपः भारत ने यूएई को क्रिकेट का ककहरा सिखाया
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में वाका की तेज और उछाल वाली पिच पर भारत ने संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) को क्रिकेट का कड़ा सबक सिखाया और नौ विकेट की धमाकेदार जीत से विश्व कप क्रिकेट में अपना अजेय अभियान जारी रखा।