11 फिल्मफेयर अवार्ड और छः नेशनल फ़िल्म अवार्ड, सिनेमा ऐसा कि उसकी नकल इटैलियन सिनेमा और हॉलीवुड तक ने की। जमींदारों के परिवार मे जन्म लिया पर फिल्में बनाईं गरीबी और औरतों के शोषण पर, कलकत्ता से मुम्बई तक की यात्रा और 50 के दशक में कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मान।
दार्जिलिंग में आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के चीफ बिमल गुरुंग के ऑफिस पर पुलिस की छापेमारी के बाद समर्थक दल भड़क उठे हैं। समर्थकों ने कई जगह तोड़फोड़ कर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को आग को हवाले कर दिया है। आज की गई छापेमारी के दौरान दार्जिलिंग पुलिस ने 400 हथियार और कैश बरामद किए हैं।