![बिहार इफेक्टः शेयर बाजार धड़ाम, रुपये ने लगाया गोता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/04973a0b4923bbab3a471110bab679b2.jpg)
बिहार इफेक्टः शेयर बाजार धड़ाम, रुपये ने लगाया गोता
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की करारी हार के बाद पहले कारोबारी दिन बॉम्बे शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 608 अंक टूटकर 26,000 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंक टूटकर 7,800 के स्तर से नीचे आ गया।